संवाददाता आनंद कश्यप / दिनांक 26 नवंबर 2024
रुड़की :- रुड़की क्षेत्र में अवैध खनन की सूचनाएं लगातार मीडिया के माध्यम से खनन विभाग को दी जाती है वही खनन विभाग की ओर से कई बार खनन विभाग माफियाओं पर कार्यवाही कर चुका है, वैसे तो क्षेत्र में परमिशन देकर ही खनन किया जाता है लेकिन क्षेत्र में कुछ जगहों पर रात की अंधेरे में धरती का सीना चीर कर खनन माफिया द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है जिस पर खनन विभाग का हाई अलर्ट जारी हुआ है खनन विभाग के जिला खनन अधिकारी मोहम्मद काजिम राजा अवैध खनन करने वालों को रेड अलर्ट जारी किया है।
मीडिया को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि क्षेत्र में जो भी व्यक्ति अवैध खनन करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी, कोई भी व्यक्ति अवैध खनन न करें और परमिशन लेकर ही खनन करें और खनन सूर्योदय और सूर्यास्त की अंतराल में ही खनन करें जो व्यक्ति बिना समय सीमा निश्चित किया खनन करता पाया गया तो उसके खिलाफ भी विभाग द्वारा जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी।
मो. काज़िम रज़ा – ज़िला खनन अधिकारी, हरिद्वार