हमारे सवांददाता
हरिद्वार। कांग्रेस नेताओं ने चौक बाजार कनखल में कॉरिडोर योजना के विरोध में आहूत बुद्धि शुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया व हवन की समाप्ति पर बाजार में प्रसाद वितरण किया गया। हवन पंडित मनीष कमल द्वारा पूरे विधि विधान से व मंत्रोच्चारण के साथ समापन कराया गया।
इस अवसर पर संजय अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष महानगर कांग्रेस एवं पूर्व पार्षद अशोक शर्मा ने कहा कि भाजपा की सरकार व्यापारी विरोधी सरकार है। 6 वर्ष पूर्व भी अतिक्रमण के नाम पर शहर को उजाड़ दिया गया था और अब कॉरिडोर के नाम का आतंक से व्यापारी डरा हुआ है और भ्रम की स्थिति से व्यापारी की रातों की नींद उड़ा रखी है ।
कनखल के ब्लॉक अध्यक्ष जतिन हाण्ङा, पूर्व अध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने कहा कि सरकार दिन के उजाले से बचकर रात को सड़कों पर निशान लगाकर व्यापारियों को जो भयभीत करना चाहती है, कांग्रेस इस प्रस्तावित कॉरिडोर का विरोध करती है। साथ ही व्यापारियों के साथ संवाद स्थापित करने के लिए ही कांग्रेस ने एक हफ्ते का कार्यक्रम बनाया है ताकि व्यापारियों की पीड़ा को जाना जाए।
पूर्व प्रदेश महासचिव अनिल भास्कर एवं प्रदेश प्रवक्ता हिमांशु बहुगुणा ने कहा कि सरकार व्यापारियों को उजाड़ना चाहती है, जबकि उसी व्यापारी से टैक्स भी वसूल करती है। सरकार की व्यापारी विरोधी नीति किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कार्यक्रम में पूर्व प्रधान दिनेश वालिया, विजय गुप्ता, रकित वालिया, हरद्वारीलाल, संजय आनंद, गोविंद सिंह बिष्ट, दीपक गोनियाल, सोनू लाला, लव गुप्ता, आकाश विरला, सत्येंद्र वशिष्ठ, राजेश शर्मा, बृजमोहन वर्थवाल, रचित अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।