खनन पट्टे में हो रहा श्रम कानून का उल्लंघन;ग्रामीणों ने की कार्यचाही की मांग

 

देहरादून, विकास नगर तहसील क्षेत्र भाववाला सरना नदी में खनन लाट 17/1 गढ़वाल मंडल निगम का आवंटित पट्टा पर पट्टा स्वामी द्वारा जमकर अवैध खनन किया रहा है। पट्टे से निकलने वाले ट्रैक्टर ट्राली खनन सामग्री भरकर बिना नाप तोल के कर्मचारियों को सुविधा शुल्क देकर बिना रवने के निकल रहे हैं। जिससे सरकार को लाखों रुपए की राजस्व की हानि हो रही है।


पट्टा स्वामी खनन के मानकों को ताक पर रख कर बाल श्रम के नियमों की खुल्लेआम धज्जियां उड़ा रहा है। यहां कि बाल श्रम कानून की धज्जियां उड़ाकर खनन पट्टे पर छोटे-छोटे बच्चों को खनन के कार्य में लगाकर रेत बजरी छनवा कर ट्रैक्टर ट्राली में भरवा रहे हैं। पट्टा धारक का जिस जगह रवना काटने का ऑफिस बनाया हुआ है, उसके इर्द-गिर डी पानी का छिड़काव भी नहीं करवा रहा है। जिससे ग्रामीणों के घरों में भी धूल मिट्टी जमी हुई है। ग्रामीणों ने सरकार से इनके खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

इस संबंध में क्षेत्रीय खनन अधिकारी कुबेर सलाल से पूछा गया उन्होंने कहा कि अगर कहीं भी खनन पट्टे पर बाल श्रम कानून का उल्लंघन या खनन कानून का उल्लंघन किया गया तो खनन पट्टा स्वामी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *