देहरादून। ट्रेन के इंजन पर सेल्फी लेने के चक्कर में एक युवक ऊपर से गुजरने वाली लाइन की चपेट में आ गया। इससे वह करीब 70 फीसदी झुलस गया। युवक को कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन, डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। हादसे की जांच की जा रही है।
जीआरपी थाने के प्रभारी एसएचओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि हर्ष (20 वर्ष) पुत्र सतीश कुमार निवासी वनस्थली, बल्लूपुर चौक शुक्रवार रात करीब एक बजे रेलवे स्टेशन पर आया था। यहां प्लेटफार्म नंबर एक पर गाड़ी की शंटिंग के लिए एक डीजल इंजन खड़ा था।
हर्ष इंजन पर चढ़ा और सेल्फी लेने लगा। तभी ऊपर से गुजरने वाली 25 हजार वोल्ट के करंट ने उसे चपेट में ले लिया। करंट उसके हाथ से होते हुए पेट से बाहर निकला। प्लेटफार्म पर गिरे हर्ष को वहां मौजूद कर्मचारियों ने इमरजेंसी 108 से कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया।
शनिवार को उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। रात में एक बजे यहां कोई ट्रेन आती जाती नहीं है। ऐसे में युवक यहां पर क्या करने आया था, इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। अभी वह बात करने की हालत में भी नहीं है। उसके परिजनों से बात करने की कोशिश की जा रही है।