पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के प्रयास से लालढांग क्षेत्र की सैकड़ों छात्राओं ने देखी द केरला स्टोरी फिल्म हरिद्वार। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद महाराज के सौजन्य से न्याय पंचायत लालढांग के गांवों के 500 से अधिक छात्राएं को सिडकुल स्थित पेंटागन मॉल में द केरला स्टोरी फिल्म दिखवाई गई। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि देश किस हालातों से गुजरा है आगामी पीढी को खासकर युवाओं को इसके बारे में पता होना चाहिए। उन्होंने कहा कि फिल्म ने लोगों को जगाने का काम किया है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने बताया कि लालढांग के स्कूलों की छात्राओं ने द केरला स्टोरी फिल्म देखकर बड़ी हैरानी जताई है कि हमारी बहनों ने इतना दुख झेला है। जो छात्रा देश सेवा करनी चाहती थी, उनका शोषण कर आतंकवाद की भेंट चढ़ा दिया। छात्राओं ने कहा कि अपने ही देश में इतनी खराब दुर्दशा होने देना बड़ा अपराध है। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने इस प्रकार के हादसों से कोई सबक नहीं लिया, बल्कि विकृति को पनपने दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार धर्मांतरण तो दूर किसी बेटी का शोषण नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धर्मांतरण के खिलाफ कड़ा कानून बनाया है, जोकि पूरे देश में पहली बार हुआ है।