रुद्रप्रयाग में 97 स्वास्थ्य शिविर आयोजित
रुद्रप्रयाग। स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत शनिवार को जिले में कुल 97 स्वास्थ्य शिविर लगे। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोलतीर में आयोजित विशेषज्ञ शिविर में 164 मरीजों की जांच की गई, जिसमें जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सेवाएं दीं। अन्य 34 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, 2 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और 59 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में भी रक्तचाप, शुगर, अनीमिया, टीबी स्क्रीनिंग, गर्भवती जांच और औषधि वितरण जैसी सेवाएं दी गईं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम प्रकाश ने बताया कि 17 सितंबर से अब तक 4 विशेषज्ञ शिविरों सहित 264 स्वास्थ्य कैंपों में 1051 गर्भवती महिलाओं की जांच और 2552 लोगों की काउंसलिंग की जा चुकी है।