भारतीय जागरूकता समिति ने स्कूली बच्चों को किया जागरूक, चलाया जागरूकता अभियान

संवाददाता : कालू वर्मा दिनांक 8 अक्टूबर 2022

आज भारतीय जागरूकता समिति द्वारा हरिद्वार पुलिस के साथ एच आर पब्लिक स्कूल लक्सर में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अथिति सी ओ लक्सर हेमेन्द्र सिंह नेगी हाई कोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी रहे कार्यकम का संचालन स्कूल प्रशासन द्वारा किया गया जिसमे सेकड़ो बच्चो में प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में समीति के अध्यक्ष एम् हाई कोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी ने बच्चो को नशे एम् साइबर क्राइम के बारे में विस्तृत जानकारी दी उन्होंने बच्चो को बताया कि नशा न केवल व्यक्ति के शारीर का नुकसान करता है बल्कि उसके परिवार को भी बर्बाद करता है नशा करने वाले व्यक्ति को नशा उसके नार्वस्र सिस्टम को कमजोर कर शारीर के महत्वपूर्ण अंगो को प्रभावित कर ख़तम कर देता है जिस कारण वो कोई कार्य करने लायक नहीं रह जाता और उसकी मृत्यु हो जाती है उन्होंने बताया नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्ति को कानून कठोर सजा देता है जिसमे 10 साल से उम्र कैद तक सजा का प्रावधान है इसलिये किसी को नशे सम्बंधित चीजो को रखना बेचना क़ानूनी जुर्म है।

मिगलानी ने बच्चो को बताया कि आज का समाज में साइबर क्राइम दिन प्रति दिन बड़ते जा रहे है ये क्राइम एक्सपर्ट क्राइम कि श्रेणी में आता है जो समाज कि अर्थव्यवस्था को सीधे तोर पर प्रभावित हो रहा है किसी भी सोशल एप्लीकेशन, साईट के लिंक को बिना जांचे उपयोग नहीं करना चाहिये और अनचाही कॉल्स को बिना वेरीफाई किये उनपर विश्वास नहीं करना चाहिये, किसी भी प्रकार के लुभाने वाली बातो में नहीं आना चाहिये और अपनी पर्सनल डिटेल्स को किसी अनजाने व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करना चाहिये साइबर क्राइम के दोसियो को कानून में कठोर सजा का प्रावधान हैI साइबर क्राइम द्वारा किसी भी अपराध कि जानकारी होने पर पुलिस को तुरन्त संपर्क करे इस अपराध से बचने के लिये जागरूकता जरुर्री है।

सी ओ लक्सर हेमेन्द्र सिंह नेगी ने बच्चो को बताया कि समाज में ये देखने में अ रहा है कि युवा वर्ग नशे कि तरफ जादा जा रहे है जो समाज के लिये काफी घातक है समाज के बुद्धिजीवियों को इस और देखना चाहिये और युवाओ को इसकी गिरफ्त से बच्चाने के लिये मजबूत कदम उठाने होंगे युवाओ को भी अपने परिवार एक अपने भविष्य को देखते हुए इससे दुरे रहना चाहिए।

साइबर क्राइम के विषय में उन्होंने बताया कि बिना किसी कारण जाने किसी अनजाने व्यक्ति को फोन पर या किसी और मधयम से अपनी एम् अपने परिवार कि व्यक्तिगत जानकारी एम् फोटो शेय्र्र न करे किसी को अपने बैंक डिटेल्स शेयर न करे ऑनलाइन पेमेंट सोच समझ कर ही करे और किसी अनचाहे लालच में न आये पुलिस को तुरन्त सुचना दे और दोषियों को पकडवाने में अपना सहयोग दे।

स्कूल के चेयरमैन अलोक अग्रवाल ने समिति का एम् पुलिस का धन्यवाद किया और समिति के इस प्रयास कि सरहाना कि और भविष्य में समिति को सहयोग करने का आश्वासन दिया।

समिति के विरिष्ठ सदस्य वीनित चौहान ने बताया कि समिति आज तक करीब 1500 कार्यक्रम कर चुकि है और आगे भी करती रहेगी समिति कार्यक्रम आयोजक एम् स्कूल प्रशासन एम् हरिद्वार पुलिस का धन्यवाद करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *