हर की पौड़ी पर फैलता नशे का कारोबार, पुलिस छोटे दुकानदारों के चालान काटने में व्यस्त : देखिए वीडियो

 

संवाददाता कालू वर्मा दिनाँक 6 अगस्त 2022

 

विश्व के सबसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हर की पौड़ी पर सिर्फ व्यापारिक अतिक्रमण ही नही बल्कि नशे का अतिक्रमण भी दिन प्रतिदिन फैलता जा रहा है। लेकिन पुलिस सिर्फ दुकानदारों के अतिक्रमण के चालान काट अपने कार्य की इतिश्री कर लेती है। जबकि पूरे शहर में नशे का कारोबार बहुत तेजी से अपने पैर पसार रहा है जिसको लेकर खबर आजतक बहुत बड़ी मुहिम चलाने जा रहीं है।

खबर आजतक द्वारा आपको बता दे कि आज मुल्तान ज्योत महोत्सव का विशाल आयोजन हर की पैड़ी पर हो रहा है। जिसमें लाखों मुल्तानी श्रद्धालु यात्री संध्या काल आरती समय पर गंगा जी में जोत प्रवाहित करेंगे जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में कई गणमान्य लोग भी सम्मिलित होंगे हर की पौड़ी का आगमन का मुख्य मार्ग तिरछा पुल शिव सेतु अतिक्रमण से पूरा पटा हुआ है।

पैदल यात्रियों को निकलने में काफी असुविधा हो रही है। विशेषकर मुल्तान ज्योत महोत्सव में आने वाले श्रद्धालु यात्रियों और विशेष महानुभव के साथ कोई अनहोनी ना हो इसलिए इस क्षेत्र से सारे अतिक्रमण को हटाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।

खुले में नशे के अतिक्रमण की यह वीडियो आपके सामने है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *