आज प्रदेश अध्यक्ष करण महारा के आह्वान पर महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल के निर्देश पर धामी सरकार द्वारा 15-15 लाख लेकर भर्ती घोटाला ,खनन घोटाला ,शिक्षा भर्ती घोटाला को लेकर चौक बाजार कनखल में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कनखल के अध्यक्ष शुभम अग्रवाल के नेतृत्व में धामी सरकार का पुतला दहन किया गया।
इस अवसर पर प्रदीप चौधरी पूर्व पालिका अध्यक्ष एवं प्रदेश सचिव उत्तराखंड कांग्रेस ने कहा की सरकार बेरोजगार युवाओं के साथ छलावा कर रही है जहां एक और भर्ती घोटाला उजागर हुआ है वहीं दूसरी ओर खनन बंद होने के बावजूद भी प्रदेश के कोने-कोने में गांव गांव में अवैध खनन सुचारू रूप से सरकार के संरक्षण में अफसरों की मिलीभगत से चलाया जा रहा है जिससे बरसात के दिनों में खास तौर पर निचले गांव में भू कटान की समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं और गांव के गांव बरसात का कहर झेलने पर विवश है।
शुभम अग्रवाल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कनखल ने कहा गरीब बेरोजगार युवाओं का रोजगार छीनने का जो यह षड्यंत्र धामी सरकार ने किया है यह कतई भी बर्दाश्त करने योग्य नहीं है और सरकार से मांग करते हैं कि इसकी तुरंत जांच कराएं और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजे तथा इन भर्तियों को दोबारा से परीक्षा कराई जाए जिससे उचित लोगों को भर्ती मिल सके।
रवीश भटीजा पूर्व अध्यक्ष शहर यूथ कांग्रेस व रकित वालिया वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने कहा की अभी इस सरकार को कुछ महीने ही हुए हैं और अभी से भ्रष्टाचार उजागर होना शुरू हो गया है जो जीरो टॉलरेंस की बात करते थे डबल इंजन की बात करते थे वह सरकार आज अपना मुंह दिखाने लायक नहीं रही युवाओं का रोजगार छीनने का काम कर रही है अवैध खनन कर रही है आटा दाल पर जीएसटी लगाकर गरीब के पेट पर वार कर रही है ऐसी डबल इंजन सरकार को अपने पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं रह गया है।
उदयवीर चौहान पार्षद नगर निगम हरिद्वार जतिन हांडा महासचिव महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ने कहा की युवाओं का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जिस युवा ने वोट दिया उस युवा के साथ अब डबल इंजन सरकार जो छलावा कर रही है वह युवा अब इसे बर्दाश्त नहीं करेगा और इसका जवाब आगामी चुनाव में अपने वोट के माध्यम से इस डबल इंजन सरकार को उखाड़ फैकेगा और इस सरकार को सबक सिखाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से धूम सिंह सैनी, राजेंद्र बालियान ,हरद्वारी लाल, संजय आनंद ,अश्वनी शर्मा अमित राजपूत, ललित वालिया, नितिन कश्यप, मनीष पंडित ,रचित अग्रवाल, लव गुप्ता हर्ष लोधी, नकुल महेश्वरी, नीतू शर्मा, विनोद लोधी मनीष पंडित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।