राजधानी समेत सभी जिलों में होगा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का प्रसारण
DESK THE CITY NEWS
देहरादून। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त बनारस, उत्तर प्रदेश के बनोली गाँव से आज शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वितरित की जायेगी। 20वीं किश्त में उत्तराखण्ड के 8,28,787 किसान लाभान्वित होंगे और 184 करोड़ धनराशि वितरित की जाएगी। राजधानी समेत सभी जिलों में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा।
कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने जिला कार्यालय स्थित एन.आई.सी.सभागार में बैठक लेकर योजना के सफल संचालन और व्यापक प्रचार-प्रसार को लेकर विस्तृत चर्चा की। कहा कि जनपद के प्रत्येक न्याय पंचायत में किसान गोष्ठियों का आयोजन सुनिश्चित किया जाए, ताकि योजना के अधिकतम पात्र लाभार्थियों तक इसका लाभ पहुँच सके।