राष्ट्रीय राजमार्ग पर 80 किलोमीटर पैच मरम्मत कार्य पूर्ण

राष्ट्रीय राजमार्ग पर 80 किलोमीटर पैच मरम्मत कार्य पूर्ण


रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी प्रतीक जैन के निर्देशों के अनुपालन में लोक निर्माण विभाग के राष्ट्रीय राजमार्ग खंड द्वारा मानसून 2025 के बाद सड़क सुधार कार्य तेजी से पूरे किए गए हैं। अधिशासी अभियंता ओंकार पांडे ने बताया कि अब तक कुल 80 किलोमीटर पैच मरम्मत कार्य पूरा किया जा चुका है। इसमें राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 7 पर 5 किमी, एनएच-107 पर 28 किमी और एनएच-107ए पर 10 किमी क्षेत्र गड्ढामुक्त किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि लगातार वर्षा से विजयनगर गधेरा, पुराना देवल, गंगानगर और काकड़ागाड़ जैसे कुछ स्थानों पर दोबारा गड्ढे बने हैं, जिनकी मरम्मत 31 अक्टूबर तक पूरी कर ली जाएगी। काकड़ागाड़ व तरसाली स्लाइडिंग का अनुरक्षण कार्य ऊखीमठ खंड द्वारा किया जा रहा है। वहीं विजयनगर गधेरा क्षेत्र में कलवर्ट और गंगानगर में दीवार निर्माण प्रस्तावित है। अधिशासी अभियंता ने कहा कि विभाग का लक्ष्य राष्ट्रीय राजमार्गों को पूरी तरह गड्ढामुक्त रखना है, जिससे यातायात निर्बाध रूप से संचालित हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *