हरिद्वार संवाददाता कालू वर्मा / 14 जुलाई 2022
लूट की घटना का बहादराबाद पुलिस ने 72 घंटे के भीतर किया पर्दाफाश, चार अभियुक्त गिरफ्तार
♦️DIG/SSP महोदय ने पत्रकार वार्ता में किया खुलासा
♦️पुलिस टीम हेतु ₹ 25000/- का इनाम किया घोषित
♦️स्कॉर्पियो, दो तमंचे और 44 हजार की नकदी बरामद
♦️कर्जे से छुटकारे के लिए दिया था वारदात को अंजाम
बीते 11/12 जुलाई की रात स्कॉर्पियो कार में सवार अज्ञात बदमाश नहर पटरी में धनपुरा पथरी निवासी व्यवसायी को धमकाकर उससे बैग में रखे ₹ 50000 रुपए वादी का मोबाइल फोन, आधार कार्ड तथा बाइक की चाबी लेकर फरार हो गए थे। कांवड़ की तैयारियों में जुटी हरिद्वार पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेकर खुलासे के प्रयास शुरु किए।
SO नितेश शर्मा के शानदार नेतृत्व में खुलासे के लिए गठित पुलिस टीम ने विभिन्न माध्यम से छोटे-छोटे लेकिन पुख्ता सुराग जुटाते हुए मुखबिर से प्राप्त इनपुट के आधार पर कड़ी लगन व मेहनत से घटना के मात्र 72 घंटे के अंदर दिनांक 13-7-2022 को अभियुक्त…
1- अमित कुमार उर्फ गोदू नि0 बेहट सहारनपुर उ0प्र0 हाल- अंबेडकर नगर रानीपुर
2- अमित कुमार उर्फ सिल्लू निवासी अलीपुर बहादराबाद
3- रजत कर्णवाल नि0 जानसठ मुजफ्फरनगर उ0प्र0 हाल- रामधाम कॉलोनी थाना रानीपुर
4- सत्यम नि0 ग्राम ब्रह्मपुरी निकट अंबेडकर नगर रानीपुर
... को घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो तथा व्यापारी से लूटे गए रुपयों में से ₹44000, दो अवैध तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। घटना के मुख्य अभियुक्त अमित उर्फ गोदू जिसकी अंबेडकर चौक पर चिकन शॉप है ने पूछताछ में बताया कि कर्जे से छुटकारे के लिए घटना को अंजाम दिया।
▪️ पुलिस टीम-
1- SO बहादराबाद नितेश शर्मा
2- SI हेमदत्त भारद्वाज (चौकी प्रभारी शांतरशाह)
3- SI पंकज कुमार, 4- कां0 सुनील, 5- कां0 अमित भट्ट
6- कां0 पंकज ध्यानी, 7- कां0 प्रेम (को0 ज्वालापुर)