“सरकार जनता के द्वार” कार्यक्रम में 70 शिकायतें दर्ज, 35 का हुआ समाधान

“सरकार जनता के द्वार” कार्यक्रम में 70 शिकायतें दर्ज, 35 का हुआ समाधान


रुद्रप्रयाग। विकासखंड अगस्त्यमुनि की ग्राम पंचायत बावई, खलियाणी पंचायत चौक में “सरकार जनता के द्वार” कार्यक्रम एवं तहसील दिवस के तहत बहुउद्देशीय शिविर आयोजित हुआ। मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत ने शिविर की अध्यक्षता की। ग्रामीणों ने अधिकारियों का स्वागत पुष्पगुच्छ और माल्यार्पण से किया। शिविर में उद्यान, कृषि, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य, समाज कल्याण, स्वास्थ्य विभाग सहित कई विभागों ने स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी और लाभ वितरित किया।
ग्रामीणों ने कुल 70 समस्याएं प्रस्तुत कीं, जिनमें से 35 का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। शेष समस्याओं पर शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए गए। प्रमुख मांगों में कला वर्ग की शुरुआत, पेयजल टैंक निर्माण, क्षतिग्रस्त मिलन केंद्रों का नवीनीकरण, सड़कों की मरम्मत, जंगली जानवरों से फसल बचाव और शिवालय में शौचालय निर्माण शामिल थे।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री की परिकल्पना और जिलाधिकारी प्रतीक जैन के निर्देशानुसार ये शिविर दूरस्थ क्षेत्रों में जाकर समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने विवाह पंजीकरण (यूसीसी) प्रक्रिया और राशन कार्ड सत्यापन की जानकारी दी तथा अपात्र श्रेणी वाले लोगों से स्वेच्छा से राशन कार्ड समर्पित करने की अपील की। शिविर में विभिन्न विभागीय अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *