सार्वजनिक व धर्मस्थलों पर हुड़दंग मचाने पर 7 लोगों का किया चालान

सार्वजनिक व धर्मस्थलों पर हुड़दंग मचाने पर 7 लोगों का किया चालान

DESK THE CITY NEWS

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। कोतवाली कोटद्वार पुलिस द्वारा कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुडदंग कर अनुशासन भंग कर रहे 7 व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की। पुलिस ने मुकेश पुत्र मायाराम, निवासी-मवकोट कोटद्वार, सुरेंद्र पुत्र मेहरबान निवासी-मवकोट कोटवार, दीपक पुत्र निहाल सिंह, निवासी-जसोदरपुर कोटद्वार, राहुल राठौर पुत्र मुन्नू राठौर, निवासी-सिगड्डी कोटद्वार, सत्येंद्र सिंह रावत पुत्र राजे सिंह, निवासी-हल्दु खाता तलाक कोटद्वार, रियाज पुत्र सिराजुद्दीन, निवासी-सिगड्डी कोटद्वार, जीतराम बडोला पुत्र स्वर्गीय महानंद बडोला, निवासी-जसोदपुर कोटद्वार का चालान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *