7.24 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

देहरादून। ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर कोतवाली सहसपुर पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। रविवार को चेकिंग के दौरान तिमली धर्मंवाला क्षेत्र से एक अभियुक्त को 7.24 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली सहसपुर में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है तथा उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। कार्रवाई करने वाली टीम में उप निरीक्षक विवेक राठी, कांस्टेबल सचिन एवं कांस्टेबल अजीत शामिल रहे।