युवकों पर जानलेवा हमला करने के 7 आरोपी गिरफ्तार
श्रीनगर गढ़वाल। कोतवाली श्रीनगर पर पवन उनियाल निवास श्रीनगर द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बतायाा गया कि वह अपने दोस्तों के साथ श्रीनगर बाजार पेट्रोल पम्प में था, इसी दौरान 5 बुलेट मोटर साइकिल सवार 8-10 युवकों द्वारा मोटर साइकिल के साइलेंसरों से तेज आवाज की जा रही थी, युवकों को मोटर साइकिल को शांतिपूर्वक चलाने हेतु कहा गया तो युवकों ने उन पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे उन्हें गंभीर चोटे आई।
मामले में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू की। प्रभारी निरीक्षक जयपाल नेगी के नेतृत्व में श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनाक्रम को अंजाम देने वाले जसकरण सिंह, गुरप्रीत सिंह, जशनदीप सिंह, चरनप्रीत, जसकान सिंह, सुखप्रीत सिंह व रमनदीप सिंह को रूद्रप्रयाग के पास जवाड़ी बाइपास से 3 तलवारों के साथ गिरफ्तार किया गया। साथ ही बुलेट मोटर साइकलों को भी सीज कर दिया।