स्वच्छ वायु और नीले आसमान के लिए मनाया गया 6वाँ अंतर्राष्ट्रीय दिवस

स्वच्छ वायु और नीले आसमान के लिए मनाया गया 6वाँ अंतर्राष्ट्रीय दिवस


उत्तरकाशी। स्वास्थ्य विभाग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वाधान में राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में 6वाँ अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु एवं नीले आसमान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी. एस. रावत ने की।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रावत ने कहा कि वायु प्रदूषण विश्व स्तर पर गंभीर चुनौती बन गया है, जिससे श्वसन, हृदय रोग, कैंसर और बच्चों एवं बुजुर्गों में स्वास्थ्य समस्याएँ बढ़ रही हैं। कार्यक्रम में प्रमुख अधीक्षक डॉ. पी. एस. पोखरियाल और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी. एस. पांगती ने चिकित्सालय स्टाफ, आशा कार्यकत्रियों और नागरिकों को प्रदूषण कम करने हेतु जागरूक किया। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें, पौधारोपण बढ़ाएँ और प्लास्टिक व कचरा जलाने जैसी हानिकारक गतिविधियों से बचें। कार्यक्रम के तहत 07 से 13 सितंबर 2025 तक जिले की सभी स्वास्थ्य इकाइयों में वृहद जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

इस अवसर पर प्रमोद नौटियाल, अनिल बिष्ट, राकेश उनियाल, मनोज भट्ट, गिरीश व्यास सहित अनेक स्वास्थ्यकर्मी और नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *