स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में किया 65 यूनिट रक्त संग्रह

श्रीनगर गढ़वाल। रोटरी क्लब श्रीनगर गढ़वाल द्वारा श्रीयंत्र यूथ क्लब एवं साइंस एंड आर्ट्स क्लब के सहयोग से अदिति वेडिंग पॉइंट में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 65 यूनिट रक्त संग्रहित कर बेस चिकित्सालय श्रीनगर के ब्लड बैंक में जमा कराया गया। रक्तदान में रोटरी सदस्यों के साथ युवाओं एवं स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समाजसेवी गिरीश पैन्यूली ने रक्तदान को सामाजिक दायित्व बताते हुए युवाओं से नियमित रक्तदान की अपील की। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. सतीश ने रक्तदान के स्वास्थ्य लाभों की जानकारी दी। कार्यक्रम में रोटरी अध्यक्ष हिमांशु अग्रवाल, सचिव संजय रावत, कोषाध्यक्ष मनीष कोठियाल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।