शिविर में 63 शिकायतों का हुआ मौके पर निस्तारण

हरिद्वार। राज्यमंत्री देशराज कर्णवाल के नेतृत्व में बुधवार को विधानसभा एवं ब्लॉक भगवानपुर के तीन गांवकृबिन्दु खड़क, रोहालकी दयालपुर और प्रेमराजपुर में “बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर समाज कल्याण बहुउद्देशीय शिविर” आयोजित किए गए। शिविरों में कुल 202 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें सर्वाेच्च संख्या राशन कार्ड, किसान सम्मान निधि, आवास योजना, दिव्यांग, वृद्धा और विधवा पेंशन से संबंधित रहीं। शिविर स्थल पर ही 63 समस्याओं का निस्तारण संबंधित अधिकारियों द्वारा किया गया, जबकि शेष शिकायतों को जिलाधिकारी और शासन को भेजा जाएगा। देशराज कर्णवाल ने कहा कि सरकार अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।