धूमधाम से मनाया गया सशस्त्र सीमा बल का 62 वाँ महोत्सव

धूमधाम से मनाया गया सशस्त्र सीमा बल का 62 वाँ महोत्सव
 
 
उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो / हरेंद्र बिष्ट,
 
 
थराली। प्रतिविद्रोहिता एवं जंगल युद्धकला  पद्धति स्कूल, सशस्त्र सीमा बल ग्वालदम में बल के स्थापना दिवस की 62 वी वर्षगांठ को धूमधाम से मनाया गया।
        रविवार को एसएसबी ग्वालदम के परिसर में बल की 62 वां  स्थापना दिवस  कार्यक्रम उप कमांडेंट  आमोद  की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।इस मौके पर उप कमांडेट ने बल के द्वारा पूरे देश में किए गए ऐतिहासिक कार्यों के संबंध में कहां की अपनी कार्य कुशलता, अनुशासन, कर्त्तव्यपरायणता, सहासिक कार्य के बलबूते प्रमुख सुरक्षा बलों में सामिल हो चुका हैं,बल ने नाम अभी तक कई उपलब्धियां दर्ज हो चुकीं हैं।इस मौके पर कई तरह के कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। इसके तहत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही खेलकूद प्रतियोगिता के साथ ही एक क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया गया।इस मौके पर बल के तमाम अधिकारी,जवान प्रशिक्षु जवान,ग्वालदम क्षेत्र की जनता के अलावा बल के अधिकारियों, जवानों के परिजन भी सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *