सैनी समाज की बैठक में 6 प्रस्ताव किए गए पास

सैनी समाज की बैठक में 6 प्रस्ताव किए गए पास
DESK THE CITY NEWS
हरिद्वार। सैनी सभा (रजि0), सैनी आश्रम, ज्वालापुर की आम सभा की बड़ी बैठक ज्वालापुर स्थित अनुराग बैंक्विट हॉल में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सभा के उपाध्यक्ष कर्ण सिंह सैनी और संचालन एड0 महक सिंह सैनी और पत्रकार मनोज सैनी ने संयुक्त रूप से किया।
बैठक में हरिद्वार, देहरादून, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, दिल्ली, हरियाणा से लगभग 5 हजार से ज्यादा समाज के लोगों की उपस्थिति में 6 प्रस्ताव पास किए गए। जिसमें सर्वप्रथम पार्षद सुबोध सैनी ने सैनी सभा द्वारा अभी तक की गयी कार्यवाही को आम सभा में पढ़कर सुनाया गया। डॉ पहल सिंह सैनी जी द्वारा सैनी सभा जनपद हरिद्वार (रजि0) की कार्यकारिणी वर्ष 2022-24 का कार्यकाल माह जनवरी सन् 2025 में समाप्त होने के चलते नवीन कार्यकारिणी के गठन हेतु लोकतांत्रिक चुनाव कराने का और सैनी आश्रम ज्वालापुर के चुनाव व प्रबन्धन, देखरेख, विकास एवं संचालन तथा वित्तीय संव्यवहार आदि गठित सयोजक मण्डल/तदर्थ कमेटी के सदस्यों द्वारा निर्वाचित कार्यकारिणी के गठन किए जाने प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया।
पंकज सैनी धनपुरा ने जाने आगामी निर्वाचित कार्यकारिणी के गठन तक 21 सदस्यीय समाज के जिम्मेदार व्यक्तियों का संयोजक मण्डल/तदर्थ कमेटी का गठन करने का प्रस्ताव रखा जिसे सभी ने हाथ उठाकर पास किया।
महेंद्र सिंह सैनी द्वारा आम सभा की बैठक में सैनी सभा जनपद हरिद्वार (रजि0) के आगामी चुनाव में सैनी समाज के सभी वर्गों एवं सैनी समाज के अधिक से अधिक इच्छुक व्यक्तियों को सदस्यता दी जाने एवं सदस्यता अभियान चलाकर नियमानुसार मतदाताओं को चुनाव में भाग लेने का अधिकार दिया जाने का प्रस्ताव रखा जिसे बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने सर्वसम्मति से पास कर दिया।
बैठक में सैनी आश्रम बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष नवीन सैनी, यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री साहब सिंह सैनी, हरियाणा से राजबीर सैनी, सहारनपुर से एड वीरेश सैनी, डॉ पहल सिंह सैनी, गाजियाबाद से सचिन सैनी, किसान नेता विकास सैनी, चेयरमैन मनोज सैनी, दिल्ली से नरेश सैनी, बिजनौर से सुरेश सैनी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *