1 अक्टूबर से शुरू होगा ऑनलाइन सदस्यता अभियान
देहरादून। देहरादून स्थित प्रादेशिक कोऑपरेटिव यूनियन के यूसीएफ भवन में सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक के अधिकारियों, प्रबंधकों और महाप्रबंधकों के साथ बैंक की प्रगति, प्रदर्शन एवं भविष्य की योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने प्रत्येक शाखा को न्यूनतम 5,000 नए खाते खोलने और 30 करोड़ रुपये डिपॉजिट का लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिए। मंत्री ने स्पष्ट कहा कि लक्ष्य हासिल न करने वाले प्रबंधकों पर कार्रवाई होगी।
उन्होंने घोषणा की कि 1 अक्टूबर 2025 से ऑनलाइन सदस्यता अभियान शुरू होगा, जिसमें एक लाख नए सदस्यों को जोड़ा जाएगा। सामाजिक दायित्वों के तहत स्कूल निर्माण और अस्पतालों के लिए एंबुलेंस जैसी सेवाओं में योगदान का भी आह्वान किया गया।
बैठक में उत्तरकाशी और काशीपुर शाखाओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की गई, जबकि हरिद्वार, गोपेश्वर, खटीमा और बाजपुर की हानि में चल रही शाखाओं पर नाराजगी जताई गई और उन्हें लाभ में लाने के निर्देश दिए गए। खर्च में कमी, सुरक्षित ऋण और एनपीए नियंत्रण पर विशेष बल दिया गया।
मंत्री ने अनुपयुक्त स्थानों पर संचालित शाखाओं के स्थानांतरण हेतु कमेटी गठित करने और देहरादून की कॉर्पाेरेट शाखा का नाम बदलने के निर्देश भी दिए। बैठक में नाबार्ड, राज्य सहकारी बैंक और विभिन्न जिलों के वरिष्ठ अधिकारी एवं प्रबंधक मौजूद रहे।