जनता मिलन में 8 में से 5 शिकायतों का किया निस्तारण

जनता मिलन में 8 में से 5 शिकायतों का किया निस्तारण

 

DESK THE CITY NEWS

रूद्रप्रयाग। अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से जुड़ी 8 शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें से 5 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष समस्याओं को समाधान हेतु त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।
जनता मिलन कार्यक्रम के अवसर पर ग्रामसभा डूंगरा भरदार, कफ़ना भरदार, सौराखाल, सतनी के क्षेत्र वासियों का प्रतिनिधि के रूप में आए नरेंद्र सिंह रावत तथा उत्तम सिंह पंवार ने शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि सेमलता, कफ़ना, डूंगरा, पी.एम.जी.एस.वाई की 12 किमी. रोड़ 2018 में शुरू हुई थी जो की 2022 के मई जून में बन कर तैयार हो गई थी लेकिन इस रोड़ पर भरदारी गाड़ में एक पुल भी बनना था, जो कि आज तक नहीं बन पाया है जिसकी वजह से क्षेत्र वासियों को 50-60 किमी.दूरी तय करके जनपद मुख्यालय जाना पड़ता है। इस पुल के बन जाने से ग्रामीणों को आपातकाल की स्थिति में 30 40 मिनट में ही रुद्रप्रयाग पहुंचने में सुगमता हो जाएगी। जिस पर उन्होंने अविलंब आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की।
अपर जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि जन संवाद कार्यक्रम में प्राप्त शिकायतों को सभी अधिकारी गंभीरता से लें तथा समयबद्धता के साथ उनका निस्तारण सुनिश्चित करें। जिन शिकायतों के लिए स्थलीय निरीक्षण के निर्देश दिए गए हैं, उनका निर्धारित समय के भीतर निरीक्षण कर समाधान सुनिश्चित किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता न बरती जाए। यदि किसी अधिकारी द्वारा किसी भी प्रकार की शिथिलता बरती जाती है, तो उनके विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक विमल कुमार, उप जिलाधिकारी जखोली भगत सिंह फोनिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी राम प्रकाश, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग मीनल गुलाटी, जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *