उत्तराखंड में 4276 लोग बने टीबी मरीजों के ‘’निक्षय मित्र’

उत्तराखंड में 4276 लोग बने टीबी मरीजों के ‘’निक्षय मित्र’


देहरादून। प्रदेशभर में चल रहे स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत अब तक 4276 लोगों और संस्थाओं ने टीबी मरीजों के सहयोग के लिए ‘नि-क्षय मित्र’ के रूप में पंजीकरण कराया है। नि-क्षय मित्रों की भूमिका में मरीजों को मासिक पोषक आहार उपलब्ध कराना और भावनात्मक सहयोग देना शामिल है। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि यह जनभागीदारी टीबी मुक्त उत्तराखंड के संकल्प को मजबूत बना रही है।

जिलेवार पंजीकरण

अल्मोड़ा 474
बागेश्वर  137
चमोली 49
चंपावत 308
देहरादून 738
हरिद्वार 548
नैनीताल 312
पौड़ी 423
पिथौरागढ़ 235
रुद्रप्रयाग 130
टिहरी 262
उधम सिंह नगर 610
उत्तरकाशी 50

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *