नशे की ओर बढ़ रहे 4 नाबालिगों की काउंसलिंग कर परिजनों को सौंपा

चमोली। सोशल मीडिया के माध्यम से मिली शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए ज्योतिर्मठ पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान नशे की गलियों में भटक रहे चार नाबालिगों को पकड़कर उनके भविष्य को सुरक्षित दिशा देने की पहल की है। शिकायतों में बताया गया था कि नटराज चौक से नृसिंह मंदिर मार्ग की अंधेरी और सुनसान गलियों में कुछ युवक रात के समय नशे का सेवन करते हैं, जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।
सूचना को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली ज्योतिर्मठ पुलिस ने क्षेत्र में गश्त और निगरानी बढ़ा दी। इसी दौरान पुलिस टीम ने संदिग्ध अवस्था में बैठे चार नाबालिगों को पकड़कर थाने लाया। पूछताछ के बाद पुलिस ने उनके अभिभावकों को बुलाकर सभी की काउंसलिंग की। नाबालिगों को नशे के दुष्परिणाम और भविष्य पर पड़ने वाले खतरनाक प्रभावों के बारे में समझाया गया, वहीं परिजनों को अपने बच्चों की गतिविधियों और संगत पर निगरानी रखने की सख्त सलाह दी गई। पुलिस ने नाबालिगों को नशे से दूर रहने और पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की शपथ दिलाई। इसके बाद सभी के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत चालान की कार्यवाही की गई और उन्हें परिजनों के सुपुर्द किया गया।