स्वास्थ्य शिविर में 388 लोगों का हुआ परीक्षण
DESK THE CITY NEWS
पौड़ी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिव मोहन शुक्ला के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग ने पाबौं, पोखड़ा, खिर्शू, दुगड्डा और यमकेश्वर ब्लॉकों में स्वास्थ्य शिविर लगाए। इन शिविरों में कुल 388 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और दवाइयाँ वितरित की गईं। सीएमओ ने बताया कि भारी बारिश से मार्ग बाधित होने व अस्पताल तक पहुँचने में आ रही दिक्कतों को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में ही शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। पोखड़ा ब्लॉक के सिलेथ में 40, खिर्शू में 179, पाबौं में 92, यमकेश्वर के खेड़ामल्ला में 22 और दुगड्डा के नशा मुक्ति केंद्र में 55 लोगों का परीक्षण व टीबी स्क्रीनिंग की गई। इन शिविरों में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, फार्मासिस्ट, नर्सिंग अधिकारी, सीएचओ, एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं की टीम शामिल रही।