कार्डियो ओपीडी में 33 मरीजों ने करायी जांचें
DESK THE CITY NEWS
श्रीनगर गढ़वाल। कोरोनेशल अस्पताल देहरादून के मेडिट्रीना हार्ट सेंटर के वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. संदीप मालविया ने बुधवार को बेस चिकित्सालय में कार्डियो ओपीडी में 33 मरीजों का चेकअप कर दवा एवं परामर्श दिया। जबकि चार मरीजों में हार्ट सबंधी अत्यधिक दिक्कत होने पर कोरोनेशल अस्पताल में आवश्यक जांच हेतु बुलाया है। जबकि पिछली ओपीडी में आये दो मरीजों का इलाज होने पर बुधवार को कार्डियो ओपीडी में चेकअप के लिए जाए,जो पहले से काफी स्वस्थ्य है। मरीजों को बेस अस्पताल में ही कार्डियो ओपीडी की सुविधा मिलने से राहत मिल रही है।