स्वास्थ्य विभाग में 300 चिकित्सकों की होगी शीघ्र भर्ती, 56 बांडधारी डॉक्टर बर्खास्त

स्वास्थ्य विभाग में 300 चिकित्सकों की होगी शीघ्र भर्ती, 56 बांडधारी डॉक्टर बर्खास्त


देहरादून/श्रीनगर गढ़वाल। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में 300 चिकित्सकों की शीघ्र भर्ती की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि विभागीय अधिकारियों को उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को अधियाचन भेजने के निर्देश दिए गए हैं। हाल ही में 220 चिकित्साधिकारी (बैकलॉग) पदों पर भर्ती कर उन्हें सुदूरवर्ती स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात किया गया है।
डॉ. रावत ने कहा कि बेहतर हेल्थ सिस्टम के लिए सरकार ढांचागत सुविधाओं और चिकित्सकों की तैनाती पर विशेष ध्यान दे रही है। वहीं, जिम्मेदारियों के प्रति लापरवाह कार्मिकों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। लंबे समय से गैरहाजिर 56 बांडधारी डॉक्टरों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं और उनसे बांड की धनराशि वसूलने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। इससे पहले गैरहाजिर चल रहे 234 बांडधारी चिकित्सकों के विरुद्ध वसूली व बर्खास्तगी की कार्रवाई के आदेश दिए गए थे, जिसके बाद 178 डॉक्टरों ने विभाग में पुनः ज्वाइन किया। मंत्री ने स्पष्ट किया कि एमबीबीएस करने वाले छात्र-छात्राओं को अनुबंध के तहत न्यूनतम फीस पर शिक्षा दी जाती है और बदले में उन्हें पर्वतीय जनपदों में पांच वर्ष की अनिवार्य सेवा देनी होती है। नियमों का पालन न करने पर बांड की निर्धारित धनराशि जमा कर एनओसी लेनी होती है। सरकार ने इस दिशा में सख्ती दिखाते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने की प्रक्रिया तेज कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *