स्वास्थ्य शिविर में हुई 30 लोगों की जांच
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शिव मोहन शुक्ला के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को ग्राम स्यूसाल, ब्लॉक थलीसैंण में चिकित्सा शिविर आयोजित किया।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि गांव के चार बच्चों में पीलिया और टाइफाइड जैसे लक्षण दिख रहे हैं। शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पीलिया, स्क्रब टायफस और डेंगू की जांच की, जिनके सभी परिणाम नेगेटिव पाए गए। शिविर में 30 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच के साथ ही संदिग्ध मरीजों के सीरम सैंपल पीलिया जांच के लिए लिए गए। इस अवसर पर चिकित्साधिकारी डॉ. रवि सैनी, एपिडेमियोलॉजिस्ट, माइक्रोबायोलॉजिस्ट, एएनएम, एलटी, ग्राम प्रधान गोपाल सिंह, भीम सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।