50 लाख से अधिक कीमत के जेवरात संग 3 शातिर नकबजन गिरफ्तार

50 लाख से अधिक कीमत के जेवरात संग 3 शातिर नकबजन गिरफ्तार

 

पौड़ी। कोटद्वार क्षेत्र में हुई बड़ी नकबजनी का खुलासा करते हुए पौड़ी पुलिस ने 50 लाख से अधिक कीमत के सोने-चांदी के जेवर बरामद कर तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार 17 सितंबर 2025 को मवाकोट निवासी महावीर सिंह चौहान ने शिकायत दी थी कि उनके भाई पूरन सिंह के घर से दो सोने की नथ, छह कड़े, पाँच अंगूठियां, दो चेन, एक हार, चांदी की पाजेब, सिक्के और मूर्ति सहित भारी मात्रा में ज्वेलरी चोरी हो गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्रमोहन सिंह और क्षेत्राधिकारी निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण में कई टीमों का गठन किया गया। उपनिरीक्षक जयपाल चौहान की सर्विलांस टीम ने पांच सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जबकि एफएसएल टीम ने फिंगरप्रिंट सहित आवश्यक साक्ष्य जुटाए। मैनुअल पुलिसिंग और पुराने आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने से पुलिस को अहम सुराग मिले।
अथक प्रयासों के बाद पुलिस ने हरिद्वार के ज्वालापुर स्थित वाल्मीकी बस्ती से तीनों आरोपियों मोहित (19), प्रवीण (23) और अनुज (19) को दबोच लिया। उनकी निशानदेही पर चोरी गया पूरा माल बरामद कर लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने पहले ज्वालापुर दिल्ली हाईवे से एक स्प्लेंडर बाइक चोरी की, फिर 15 सितंबर की रात कोटद्वार पहुंचे। मवाकोट में बंद घर देखकर दीवार फांदकर अंदर घुसे, मुख्य गेट और अलमारी का लॉक तोड़कर सारा सामान चुरा लिया और पकड़े जाने के डर से पास की झाड़ियों में छुपा दिया।
पुलिस ने तीनों को न्यायालय में पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। यह खुलासा पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सूझबूझ का बड़ा उदाहरण माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *