देहरादून संवाददाता, राहुल कुमार : 25 जून 2022
देहरादून- उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 26, 27, 28 व 29 जून को बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के कुमाऊँ मंडल व गढ़वाल मंडल के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। और इस बदलाव को प्रदेश में मानसून आने की प्रबल संकेत भी माने जा रहे हैं। अब इस झुलसा देने वाली भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिलने की पूरी संभावना है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 26 से 28 तक कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के पर्वतीय जिलों में भारी बारिश की संभावना है 28 जून को नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने 26 से बारिश के आसार को देखते हुए भूस्खलन सड़कें बंद होना पहाड़ में नदियों नाले के जलस्तर बढ़ना तथा निचले इलाकों में जलभराव की आशंका जताई है, लिहाजा एहतियात बरतने की सलाह दी है।
मौसम विभाग के निदेशक के मुताबिक रविवार को बागेश्वर, पिथौरागढ़ सहित कुमाऊं मंडल के अन्य इलाकों में भारी बारिश हो सकती है, तो वहीं मैदानी इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी।
जिसके बाद 27 जून को इस बरसात का दायरा बढ़ेगा और धीरे-धीरे यह नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ के अलावा कुछ अन्य जिलों में भी होगी । इसके साथ ही 28 जून को देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, चमोली, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट है।
जबकि 29 जून को हरिद्वार, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक कुल मिलाकर अगले कुछ दिन प्रदेश में पूर्ण रूप से मौसम बदल जाएगा।