हरिद्वार – हमारे संवाददाता, 10 मई 2022
24 घंटे के भीतर ही खानपुर पुलिस द्वारा किया गया नकबजनी का खुलासा
चुराए गए सामान व नकदी 100% रिकवर
कस्बा खानपुर में अज्ञात चोरों द्वारा बीती रात दुकान का शटर उखाड़कर अन्दर रखा हार्डवेयर का सामान व नकदी चोरी कर लिया गया। मामले की जानकारी होते ही थाना खानपुर पुलिस ने IPC की धारा 380,457 बनाम अज्ञात पंजीकृत करवाया गया था।
SO खानपुर अरविन्द रतूडी के पारखी नेतृत्व में घटना के जल्द खुलासे को जुटे SI विकास रावत व पुलिस टीम ने घटनास्थल के आस-पास के स्थानों से सूक्ष्म साक्ष्य संकलन करते हुए आज दिनांक 09-05-2022 को उपरोक्त घटना कारित करने वाले अभियुक्त अरुण निवासी खानपुर को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने इसके साथ ही दुकान से चोरी किया गया हार्डवेयर का पूरा सामान व नकदी बरामद की।
बरामदगी का विवरण
(1)33 डोल्चियां हेन्ड पम्प की
(2)एक पुराना जैक
(3)ट्रॉली में लगाने वाले कड़े-कुल 11
(4)एक रस्सी रेशम की- करीब 50 मी0
(5) हथौड़ी लोहा कुल -3
(6) ग्रील डिजाइन डैकच्यून सैट कुल-7
(7)एक डिब्बा प्लास्टिक के भंवरकली(कड़े) -75 पीस, (8)टीलर खुर्पा सेट 3 (कुल -27 पीस)
(9)ट्यूबेल का एक बैण्ड व नगदी
पुलिस टीम का विवरण
1- खानपुर SO अरविन्द रतूडी
2- SI विकास रावत
3- SI नवीन सिंह चौहान (IC गोवर्धनपुर)
4- HC प्रशि0 धर्मवीर सिंह, 5- कां0 अशोक कुमार
6- कां0 बलवीर सिंह, 7- कां0 381 सुधीर
8- चालक कुलदीप कुमार, 9- हो0गा0 परवेज खान