रोजगार मेले में 215 युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र, खिले चेहरे

रोजगार मेले में 215 युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र, खिले चेहरे


देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित रोजगार मेला कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नौकरी प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। वर्चुअल माध्यम से आयोजित इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में देशभर के 40 स्थानों पर लगभग 51,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।
इसी क्रम में उत्तराखण्ड में देहरादून स्थित सर्वे ऑफ इंडिया ऑडिटोरियम में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड डाक परिमण्डल की मुख्य पोस्टमास्टर जनरल शशि शालिनी कुजूर ने उत्तराखण्ड डाक विभाग के 59 डाक सहायक एवं डाक सेवक, रेलवे के 14 अभ्यर्थी, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के 81 जवान, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के 19 चयनित अभ्यर्थी’’, टीएचडीसीएल के 41 युवा और आईआईएम सिरमौर के 1 अभ्यर्थी सहित कुल 215 नव नियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *