गैंगस्टर एक्ट के तहत 2 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
देहरादून। कोतवाली सहसपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में दर्ज मामलों में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में गैंग लीडर सलमान उर्फ मुल्ला पुत्र इकराम और रैंचौ उर्फ शहबान उर्फ शाहबान पुत्र इकरार, निवासी खुशहालपुर, थाना सहसपुर शामिल हैं। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ पहले से विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। गठित पुलिस टीम का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने किया। टीम ने उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों को खुशहालपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया। शेष वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।