तहसील दिवस में 40 में से 17 समस्याओं का किया निस्तारण
DESK THE CITY NEWS
हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में हरिद्वार तहसील सभागर में आयोजित तहसील दिवस में फरियादियों द्वारा करीब 40 समस्याएं एवं मांग दर्ज कराई गई, जिसमें 17 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा अन्य समस्याओं को निस्तारित कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने सभी लेखपालों को निर्देशित करते हुए कहा कि जन समस्याओं के प्रभावी निस्तारण एवं सुनवाई हेतु मोबाइल पर आने वाली सभी फोन कॉल्स को रिसीव किया जाये और यदि किसी कारणवश कॉल रिसीव करने में असमर्थ हों तो बाद में अवश्य कॉल की जाये। जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय जनता की लेखपालों के पास जल भराव की समस्या एवं जानकारी से सम्बन्धित चुनिन्दा फोन कॉल्स न आने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सभी लेखपालों को अपने-अपने कार्य क्षेत्र में बने रहने तथा पल-पल की खबर रखने के निर्देश दिये। तहसील दिवस में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, परियोजना निदेशक केएन तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.आरके सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, उप जिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
11 शिकायतें दर्ज 4 का निस्तारण
श्रीनगर। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया के निर्देशन पर श्रीनगर में मंगलवार को उपजिलाधिकारी नूपुर वर्मा की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न गांवों से आए ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं। तहसील दिवस में कुल 11 शिकायतें दर्ज हुई,जिनमें से 4 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विशाल शर्मा, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विमल गुसाईं, सहायक कोषाधिकारी नंदन खत्री, खंड शिक्षाधिकारी अश्विनी रावत आदि उपस्थित थे।