16 वर्षीय किशोर की संदिग्ध हालत में मौत, तालाब में मिला शव — परिजनों ने जताई साज़िश की आशंका

DESK THE CITY NEWS
जगन्नाथ (सिकरी)। गांव जगन्नाथ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 16 वर्षीय नाबालिग किशोर की तालाब में डूबने से मौत हो गई। परिजनों ने इसे दुर्घटना नहीं, बल्कि एक पूर्व नियोजित साज़िश करार देते हुए चार लड़कों पर अपहरण, मारपीट और हत्या का आरोप लगाया है।
मृतक के पिता संजीत राय ने थाने में दी गई शिकायत में बताया कि चार युवक उनके बेटे को बहला-फुसलाकर घर से ले गए और उसके साथ मारपीट कर उसे तालाब में धक्का दे दिया। ग्रामीणों की सूचना पर परिजनों ने तुरंत तालाब से किशोर को निकाल कर अस्पताल पहुँचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। मृतक के परिजनों ने स्थानीय थाना अध्यक्ष से दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी की बात कही है।
*परिजनों की मांग*
पीड़ित परिवार का कहना है कि यह एक सोची-समझी साजिश है और दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न दोहराई जा सकें।
*पुलिस प्रशासन नहीं कर रही आरोपियों पर कार्यवाही*
जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यवाही का आश्वासन दिया गया, लेकिन 5 दिन बीतने के बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा अब तक उक्त प्रकरण में कोई कार्यवाही नहीं की गई, वही परिवार जनों का कहना है कि उक्त प्रकरण में मुख्यमंत्री को संबंधित पुलिस अधिकारियों के खिलाफ शिकायत पत्र दिया जाएगा व इंसाफ न मिलने पर थाने के सामने ही आत्मदाह कर दूंगा।