तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा में उमड़ी भीड़
कीर्तिनगर। आपरेशन सिंदूर की सफलता पर राष्ट्र के शौर्य के नाम आयोजित ‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’ में कीर्तिनगर की सड़कों पर देशभक्तिों की भीड़ उमड़ पड़ी। यह यात्रा जाखणी से कीर्तिनगर बाजार तक निकाली गई। इस मौके पर विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि जब बात भारत माता की रक्षा की होती है तो सैन्यभूमि उत्तराखंड का प्रत्येक नागरिक एकजुट होकर खड़ा होता है। यह कार्यक्रम आपरेशन सिंदूर की सफलता और राष्ट्र के शौर्य को समर्पित था, जिसमें जनभावनाओं की अभिव्यक्ति ने इसे ऐतिहासिक बना दिया। कहा कि पाकिस्तान को पहले ही हमनें कई बात धूल चटाने का काम किया है और इस बार फिर पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी।
देशभक्ति नारों से गूंजा डुण्डा नगर
उत्तरकाशी। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर विकासखंड डुण्डा में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा निकलने से पूर्व अनेक भूतपूर्व सैनिकों ने भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नागेंद्र चौहान ने कहा ऑपरेशन सिंदूर भारत की सैन्य क्षमता और रणनीतिक दृढ़ता का प्रतीक है हमें अपने वीर जवानों पर गर्व है। इस मौके पर दायित्व धारी रामसुंदर नौटियाल, किशोर भट्ट, रमेश चौहान, जयवीर चौहान आदि उपस्थित थे।