सुशासन कैंप में 14 मानचित्र स्वीकृत, 19 निर्गत

हरिद्वार। हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण ने सुशासन कैंप आयोजित किया, जिसमें कुल 33 मानचित्रों का निस्तारण किया गया। इसमें 14 मानचित्र स्वीकृत और 19 निर्गत किए गए। कैंप में बड़ी संख्या में आवेदक विभिन्न समस्याओं का समाधान पाने पहुंचे।
उपाध्यक्ष श्रीमती सोनिका ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी मामलों का त्वरित, पारदर्शी और संतोषजनक निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। सचिव, संयुक्त सचिव, अधीक्षण अभियंता, सहायक अभियंता और तकनीकी विशेषज्ञ उपस्थित रहे। बताया कि अगले सुशासन कैंप 19 दिसंबर को रुड़की शाखा कार्यालय में आयोजित होगा।