जनता दरबार में 134 शिकायतें दर्ज, कई मामलों का मौके पर निस्तारण

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर ऋषिपर्णा सभागार में आयोजित जनता दरबार में अपर जिलाधिकारी (एडीएम) के.के. मिश्रा ने लोगों की समस्याएं सुनीं। भूमि विवाद, अवैध कब्जा, सीमांकन, प्रमाणपत्र, सामाजिक सुरक्षा और आर्थिक सहायता सहित कुल 134 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से कई का मौके पर ही समाधान किया गया।
जनता दरबार में वृद्ध महिलाओं से जुड़े गंभीर मामलों पर एडीएम ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। ऋषिकेश की 75 वर्षीय बुजुर्ग चंपागिरी द्वारा संपत्ति कब्जाने और मारपीट की शिकायत पर मामला एसपी ग्रामीण को जांच हेतु सौंपा गया। वहीं कृष्णा देवी के भरण-पोषण से जुड़े मामले पर विकासनगर एसडीएम को भरण-पोषण अधिनियम के तहत वाद दर्ज करने के निर्देश दिए। आर्थिक तंगी से जूझ रहीं पूजा और कुसुम देवी की मदद हेतु तहसील प्रशासन से सहायता प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया। बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं पर भी तत्काल निर्देश जारी किए गए। अजबपुरखुर्द की सीवर लाइन और पुलिया निर्माण की शिकायत शहरी विकास विभाग को भेजी गई, जबकि बादामवाला की जलभराव समस्या पर लोनिवि को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। धोखाधड़ी और किरायेदारी विवादों से जुड़े मामलों में भी पुलिस और राजस्व विभागों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।