खेत से निकला 13 फीट लंबा अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

खेत से निकला 13 फीट लंबा अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

DESK THE CITY NEWS

हरिद्वार। लक्सर क्षेत्र के टांडा-महतौली के पास मंगलवार को एक विशालकाय अजगर ने ग्रामीणों में हड़कंप मचा दिया। खेतों के किनारे झाड़ियों में छिपे इस अजगर को देखकर लोग सहम गए और तुरंत वन विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए उसे पकड़कर जंगल के सुरक्षित क्षेत्र में छोड़ा गया। वनकर्मी रोहित सैनी व गुरजंट सिंह ने लोगों से अपील की कि ऐसे किसी भी वन्य जीव को देखकर घबराएं नहीं, तुरंत वन विभाग को सूचना दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *