11 साल की शातिर बच्ची सहित, 2 महिला चोर गिरफ्तार

हरिद्वार संवाददाता अशरफ / बिलाल / सुरेंद्र सैनी की रिपोर्ट : 11 जून 2022

अभी हाल ही में चलते ऑटो में लाखों रुपए के जेवरात पर हाथ साफ करने वाली गिरहकट महिलाओं को ज्वालापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें 11 साल की बच्ची समेत 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें से एक महिला का पति कुछ गहने लेकर फरार है।

ज्वालापुर पुलिस द्वारा ऑटो से महिला की ज्वैलरी के बैग को चोरी करने सम्बन्धित मामले में हरियाणा निवासी 02 होनहार महिलाओं और एक बाल अपचारी युवती को चोरी के सामान (01 पीली चैन, 02 पीली अंगूठियां, 01 जोड़ी बिछुवा व आधार कार्ड) के साथ ससम्मान कोतवाली लाया गया। पुलिस टीम शेष जेवरात व एक फरार साथी की तलाश में जुटी हुई है।

SHO ज्वालापुर महेश जोशी व रेल चौकी प्रभारी प्रवीण रावत के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने गोविंदघाट से दो महिलाओं को जेवरात समेत गिरफ्तार कर लिया। जबकि उनके साथ घटना में अहम भूमिका निभाने वाली एक 11 साल की लड़की को भी गिरफ्तार किया गया है। उनसे कुछ जेवरात भी बरामद हुए हैं। जबकि बाकी जेवरात एक महिला का पति लेकर फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

आखिर क्या था मामला ?


दरसल कुछ दिन पहले श्रवणनाथ नगर निवासी वेद प्रकाश चौहान की बेटी सुनीता मध्य प्रदेश से अपने मायके हरिद्वार आई हुई थी। पिछले सप्ताह सुनीता अपनी माता के साथ आटो में जेवरात बदलने के लिए तनिष्क ज्वेलर्स जा रही थी। उसी दौरान ऑटो में सवार कुछ महिलाओं ने ऋषिकुल के पास उनका ध्यान भटकाकर जेवरात से भरा पर्स चोरी कर लिया था। इस मामले में सुनीता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर टप्पेबाज गिरोह की तलाश की।

कैसे आये शातिर पुलिस की गिरफ्त में ?

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी महेश जोशी के नेतृत्व में रेल चौकी प्रभारी प्रवीण रावत की टीम ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए महिलाओं के हुलिये की जानकारी निकाली और मुखबिर तंत्र को अलर्ट किया। आखिरकार गोविंदघाट से दो महिलाएं व एक किशोरी पुलिस के हत्थे चढ़ गई। पूछताछ में सुनीता से हुई टप्पेबाजी के अलावा कई और घटनाओं में उनका हाथ सामने आया। महिलाओं ने अपने नाम रचना पत्नी जिले सिंह, राजकुमारी पत्नी राजू निवासी बस अड्डे के पास पलवल हरियाणा बताए। तीसरी आरोपी नाबालिग है। पूछताछ में पता चला कि बाकी जेवरात रचना के पति जिले सिंह के पास है। कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने बताया कि जिले सिंह की तलाश की जा रही है।


ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने बताया कि महिलाओं का गिरोह ऑटो में सवार होता था और 11 साल की बच्ची महिला यात्री का पैर कुचलने से लेकर कोई अन्य हरकत करते हुए उनका ध्यान भटकाती थी। जिसके बाद शातिर महिलाएं पर्स या बैग में रखे जेवरात पर हाथ साफ कर देती थी। 11 साल लड़की की बेहद शातिर है और उसे इस काम के लिए बाकायदा ट्रेनिंग दी गई है।


पुलिस टीम में कौन कौन रहे शामिल ?


1- महेश जोशी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर।
2- वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रशांत बहुगुणा कोतवाली ज्वालापुर
3- उ0नि0 प्रवीण रावत प्रभारी चौकी रेल
कोतवाली ज्वालापुर
4- महिला उपनिरीक्षक पूजा पांडेय
5- का0 61 प्रेम
6- कॉन्स्टेबल 304 आशीष
7- कॉन्स्टेबल 02 संजय रावत
8- कॉन्स्टेबल 838 अमित गौड
9- कॉन्स्टेबल 457 पंकज
10- महिला कांस्टेबल ममता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *