स्वयं सहायता समूहों के लिए आयोजित की जाएंगी 104 कार्यशाला
पौड़ी। मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना के तहत रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर की एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवन्त की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में किया गया।
रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर आरबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक तनुज पुंडीर ने बताया कि विकासखण्ड स्तर पर स्वयं सहायता समूहों, लखपति दीदियों, एलसीजी व सीबीओ को प्रशिक्षण दिए जाने के लिए इस वर्ष कुल 104 प्रशिक्षण कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा जिला स्तर पर 4, कॉल फ़ॉर एप्लिकेशन ऑनलाइन 2400, इंक्यूबेटीज ऑनबोर्ड 600, अन्तरप्रिंयरशिप अवेयरनेस प्रोग्राम 9, बिजनेस स्किल ट्रेनिंग सेशन 80 जबकि एक बायर-सैलर मीट का आयोजन किया जाना निर्धारित है। बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, लीड बैंक अधिकारी प्रताप सिंह राणा, मार्केटिंग एक्सपर्ट रितेश किस्तवाल, आउटरीच कॉर्डिनेटर सैन सिंह राणा आदि उपस्थित थे।