10 वीं के छात्र को स्कूल के बाहर चाकुओं से गोदा

हमारे संवाददाता, 8 मई 2022

बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले दसवीं के छात्र को तीन बदमाशों ने स्कूल के सामने बीच सड़क पर चाकू से गोद दिया। आरोपियों ने पीड़ित छात्र पर एक के बाद एक करीब दर्जन वार किए और मौके से फरार हो गए।

बदमाशों के जाने के बाद राह चलते लोगों ने उसे संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। मामले की सूचना के बाद पहुंची राज पार्क थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि स्कूल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी वारदात रिकॉर्ड हुई है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित छात्र 18 वर्षीय साहिबे आलम वाई ब्लॉक मंगोलपुरी इलाके में रहता है। वह मंगोलपुरी स्थित एक सरकारी स्कूल की दसवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा है। शनिवार दोपहर करीब 1 बजे पीड़ित छात्र अपने स्कूल जा रहा था। इसी दौरान मंगोलपुरी कतरन मार्केट के पास उसे तीन बदमाशों ने रोक लिया। आरोपियों ने छात्र से झगड़ा शुरू कर दिया और झगड़ा मारपीट में बदल गया। झगड़े के दौरान ही आरोपियों में शामिल एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया। आरोपी ने एक के बाद एक करीब 12 वार किए और वहां से फरार हो गए।

किसी ने मदद नहीं की

पीड़ित का कहना है कि बदमाशों से अपनी जान बचाने के लिए वह स्कूल के गेट तक पहुंचा था। लेकिन स्कूल गेट के पर मौजूद लोगों ने गेट बंद कर दिया। वह मदद की गुहार लगाता रहा, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। वह घायल अवस्था में ही स्कूल के पास मौजूद एक गली में मदद के लिए गया, जहां राहगीरों ने उसे अस्पताल पहुंचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *