सिंगल यूज़ प्लास्टिक को लेकर सचिवालय में अधिकारी जागे लेकिन हरिद्वार में अधिकारी सोए : जानिए क्यों ?

हरिद्वार / देहरादून संवाददाता कालू वर्मा / मुकेश कुमार 13 जुलाई 2022

जहाँ एक ओर सिंगल यूज़ प्लास्टिक को रोकने हेतु केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा प्लास्टिक प्रतिबंध करके उसके विकल्प को बढ़ावा दिया जा रहा है वहीं हरिद्वार में यह बात धरातल पर बेमानी साबित हो रही है। हरिद्वार के हृदय स्थल हर की पौड़ी पर यह काम धडल्ले से चल रहा है।

जब इस बारे में खबर आजतक ने हरिद्वार नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त से बात की तो वह संतोषजनक नही दे पाए और प्लास्टिक पर प्रतिबंध वाले सवालों से बचने लगे और इधर उधर की बात करते हुए फोन कट कर दिया। जबकि दूसरी ओर उत्तराखंड राज्य स्तर पर मुख्य सचिव द्वारा इस मामले पर सचिवालय में बैठक आयोजित कर तत्काल प्रभाव से सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर प्रतिबंध करते हुए पब्लिक को विकल्प देने की बात कही गयी।

मुख्य सचिव डॉ.एस.एस. संधु की अध्यक्षता में आज सचिवालय में #SingleUsePlastic के प्रयोग को रोकने हेतु गठित स्पेशल टास्क फोर्स की तृतीय बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि सिर्फ सिंगल यूज प्लास्टिक ही नहीं, बल्कि हर प्रकार के प्लास्टिक के प्रयोग को हतोत्साहित करने के लिए एवं आमजन में जागरूकता फैलाने के लिए विशेष कदम उठाए जाने चाहिए।

मुख्य सचिव ने कहा कि सभी जिलास्तरीय टास्क फोर्स को एक्टिव मोड पर रखते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगे प्रतिबन्ध को लागू करवाया जाए। इसमें उद्योग से जुड़े लोगों और व्यापारियों को भी शामिल करते हुए प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने के प्रयास किए जाएं। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने के लिए प्लास्टिक के विकल्प को बढ़ावा दिया जाए। इसके लिए स्वयं सहायता समूहों को शामिल करते हुए योजनाएं तैयार की जाएं।

उन्होंने निर्देश दिए कि प्लास्टिक के क्या-क्या विकल्प हो सकते हैं। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्री आनन्द वर्द्धन एवं प्रमुख सचिव श्री आर.के. सुधांशु, पीसीसीएफ श्री विनोद कुमार, सचिव श्री अरविन्द सिंह ह्यांकि, डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय सहित सम्बन्धित विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *