देहरादून संवाददाता मुकेश / दिनांक 02 सितम्बर 2022
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा जनपद में सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित करने हेतु प्रभावी अभियान चलाने तथा बाजारों एवं दुकानों में निरीक्षण करते हुए प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त करते हुए आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में मुख्य उद्यान अधिकारी डाॅ0 मिनाक्षी जोशी द्वारा जनपद के नवादा एवं हर्रावाला क्षेत्र वार्ड का भ्रमण करते हुए 8 किलो पाॅलीथीन, स्ट्रा, प्लास्टिक की चम्मच जब्त की गई तथा 1300 रू0 अर्थदण्ड वसूलते हुए संबंधितों को इसकी पुनरावृति होने पर निर्धारित प्राविधानों के अनुसार कठोर कार्यवाही करने की चेतावनी दी।
इस दौरान व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त अभियान के पोस्टर/बैनर चस्पा किए गए। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद डोईवाला द्वारा भी सिंगल यूज प्लास्टिक के विरूद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया।
जिलाधिकारी ने जनमानस से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने का अनुरोध करते हुए आस-पास के लोगों को भी इसके लिए लोगो को भी जागरूक करने को कहा। उन्होने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सिंगल यूज पाॅलीथीन के विरूद्ध जागरूकता अभियान चलाए जाने के साथ ही जब्तिकरण एवं अर्थदण्ड की कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।