समाजवादी पार्टी के नेताओं ने स्व. मुलायम सिंह यादव को दी श्रद्धांजलि

किसान, जवानों के हित के साथ हर वर्ग के विकास के लिए हमेशा याद रखे जाएंगे पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव

ललतारौ पुल स्थित कार्यालय पर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन शोक सभा रखते हुए अर्पित की श्रद्धांजलि

हरिद्वार। समाजवाद के प्रवर्तक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर हरिद्वार के समाजवादी पार्टी के नेताओं में शोक छा गया। उन्होंने ललतारौ पुल स्थित कार्यालय पर शोक जताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके किसान, जवान और देश हित में लिए गए निर्णयों को ऐतिहासिक बताया।

सोमवार को समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की निधन की सूचना आते ही हरिद्वार में शोक छा गया। हरिद्वार जिला कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष पंडित सुमित तिवारी के नेतृत्व में दो मिनट का मौन रखते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सचिव प्रो. सत्यनारायण सचान ने कहा कि उत्तराखंड क्षेत्र के विकास के लिए अलग से योजनाएं बनवाकर विकास की नई नींव रखी, जोकि आज भी लागू हैं। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव अगल प्रदेश बनाने से पहले विकास के आयाम गढ़ना चाहते थे, साथ ही जो आशंका उस समय जताई गई थी कि अलग प्रदेश बनने से विकास के बजाय भ्रष्टाचार बढ़ेगा, वही साबित हुआ।

महानगर अध्यक्ष सुमित तिवारी ने कहा किसानों की उपज खासकर गन्ना के दाम को दोगुना करने का काम किया। नई चीनी मिल लगवाई। सेना के जवानों की तनख्वाह और सुविधाएं बढ़वाने का काम किया। उन्होंने कहा कि हरिद्वार जनपद में कलेक्ट्रेट, कचहरी, विकास भवन समेत सभी विभागों के कार्यालय बनवाकर सरकारी सिस्टम को मजबूत किया। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव हमेशा याद किए जाएंगे।

इस मौके पर सोम प्रधान, कृष्ण यादव आचार्य, मसकूर कुरैशी, आशीष कुमार, अशरफ अब्बासी, लव दत्ता, श्रवण शंखधर, राजीव पाराशर, सुमित कुमार, राशिद, बलजीत, अनस अंसारी, सुभाष कुमार, जफर, नमन सिंह, तनवीर, कार्तिक, ऋषभ, आशीष कुमार, जतिन कात्यान, विपिन सिंह, मनोज कुमार, कुणाल रवि, नेत्रपाल, नवीन, नरेश राणा, उदय शर्मा, बैनी प्रसाद, प्रिंस शर्मा, संजय शर्मा आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *