हमारे संवाददाता दिनांक 14 जून 2023
— प्रदेश अध्यक्ष पर लगाया मनमानी एवम् पार्टी विरोधी लोगों को प्रोत्साहित करने का आरोप
– समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुमित तिवारी ने तत्काल प्रभाव से भंग की अपनी जिला कार्यकरिणी और दिया इस्तीफा
हरिद्वार। समाजवादी पार्टी के हरिद्वार जिलाध्यक्ष पंडित सुमित तिवारी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष शंभू प्रसाद पोखरियाल पर पार्टी का जनाधार समाप्त करने, मनमानी करने और पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जो कथित नेता पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी के खिलाफ काम करते हुए दूसरी पार्टियों के लिए काम कर रहे थे और चलते चुनाव में पार्टी का टिकट बेचकर दूसरे दलों को लाभ पहुंचाने का काम कर रहे थे, ऐसे कथित नेताओ का निष्कासन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर कर दिया गया था, बावजूद इसके उन्हें फिर से पदाधिकारी बना दिया गया। ऐसे में पार्टी समर्थकों की भावना आहत हुई है। पार्टी समर्थकों की नाराज़गी व समर्थकों के मनोबल गिराने के चलते हुए उन्होंने पार्टी को छोड़ने का निर्णय लिया है।
सुमित तिवारी ने बताया कि पूरे मामले से राष्ट्रीय नेतृत्व को पत्र भेजकर अवगत करा दिया है।
समाजवादी के जिलाध्यक्ष सुमित तिवारी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष शंभू प्रसाद पोखरियाल ने हरिद्वार जनपद के ऐसे नेताओं को जिले व प्रदेश में पद दे दिए जिनके साथ न तो 2 आदमी है और न ही वो खुद किसी काम के है। और तो और पदाधिकारी बनाते समय मुझसे किसी प्रकार का सलाह मशविरा तक नहीं किया गया और उनकी नियुक्ति करते हुए उनके साथ काम करने को बाध्य किया गया। जिसके चलते पार्टी के गद्दार पदाधिकारियों के साथ काम करने में असमर्थता जताते हुए तिवारी ने अपने पद से त्याग पत्र देना ही उचित समझा।
सुमित तिवारी ने अपनी पूरी जिला कार्यकारिणी को भंग करते हुए जिला अध्यक्ष पद के साथ पार्टी से भी इस्तीफा दे दिया है। साथ ही इस पूरे प्रकरण से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव / प्रदेश और राष्ट्र के जिम्मेदार नेताओं को अवगत कराते हुए एक पत्र भेज दिया है। साथ ही ई – मेल और व्हाट्सअप जारी कर दिया है। ताकि पार्टी हाईकमान को भी धरातल की वास्तु स्थिति का ज्ञान हो सके।
हालांकि सुमित तिवारी का अगला कदम क्या होगा ? इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया है। सूत्रों की माने तो वे जल्द ही बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है। उनके साथ समाजवादी पार्टी के कई नेता भी साथ है।