श्री नाग महोत्सव का हुए रंगारंग आगाज;समिति को तीन लाख सहयोग राशि देने की घोषणा

पिथौरागढ, बेरीनाग में आज चार दिवसीय श्री नाग महोत्सव की शुरूवात हुई। जिसका उद्घाटन विधायक फकीर राम टम्टा ने किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं की ओर से रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग के जीआईसी मैदान में आयोजित महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक फकीर राम टम्टा ने कहा कि हमारे संस्कृति को बचाने में महोत्सव एक ध्वजवाहक के रूप में है। यह महोत्सव हमारे लिए मील का पत्थर साबित होगे। इस दौरान उन्होंने महोत्सव समिति को तीन लाख सहयोग राशि देने की घोषणा की। इससे पूर्व महिलाओं ने नाग मंदिर में पूजा अर्चना कर कलश यात्रा निकाली और स्कूली बच्चों की ओर से शानदार रंगारंग झांकी निकाली। इस मौके पर बड़ी संख्या में व्यापारी और स्थानीय लोगों मौजूद रहे। छात्र छात्राओं बच्चों की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। महोत्सव में सरकारी स्टोल भी लगाये गये। महोत्सव को देखने के लिए दूरदराज क्षेत्रों से भारी संख्या में लोग पहुंचे। महोत्सव के दौरान शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद रही।

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष दलबहादुर सिंह बाफिला, नगर पालिका अध्यक्ष हेम पंत, पंचायत सदस्य नंदन बाफिला, जीवन पाठक, धीरज बिष्ट, पानी राम टम्टा, गंगा आर्या, महोत्सव समिति अध्यक्ष दीपक कालाकोटी, दीपक रौतेला,कमल खाती, कमलेश पंत, विनोद महरा,राजीव शर्मा, आशा भैसोड़ा, अमित पाठक, गोविन्द खाती, राजीव शर्मा, गणेश उपाध्याय, कमलेश पंत,दीपक बोरा, शैलेश मेहता,जीवन धानिक, कैलाश चन्याल, सुरेश बोरा, भुपेश बाफिला, कुन्दन धानिक, दीपक बोरा, गणेश उपाध्याय,सहित आदि मौजूद थे। विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल लगाये गये हैं कार्यक्रम का संचालन गोविंद भंडारी और नानू बिष्ट ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *