संवादाता कालू वर्मा 29 जुलाई 2022
शराब पर ओवर रेटिंग को लेकर लगातार शिकायत मिलने के बाद अब एक उपभोक्ता ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई है जिसमे उन्होंने कहा है कि
माननीय महोदय मेरे द्वारा दिनांक 28/07/22 को रायवाला देहरादून स्तिथ शराब की दुकान से ब्लैक एंड वाइट शराब की एक बोतल ली। जिसकी क़ीमत प्रिंट रेट 1720/- थी। शराब ठेककर्मी द्वारा मेरे ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड द्वारा भुगतान करने पर 1740/- रुपए लिए गये हैं। ठेककर्मी को बोलने पर उनके द्वारा बताया गया कि शराब की बोतल उतनी ही राशि की है जितने काटे हैं। महोदय 15 दिनों में संज्ञान लेकर कार्यवाही करें अन्यथा प्रार्थी न्यायालय की शरण लेने हेतु बाध्य होगा। क्रेडिट कार्ड की ricipt और बॉटल की फ़ोटो साथ में संलग्न है।
अब देखने वाली बात यह होगी कि इस मामले पर क्या कार्यवाही होती है। क्योंकि ज्यादतर शराब के ठेकों पर ऐसी शिकायतें मिल रही है जिस पर विगत दिनों जिलाधिकारी देहरादून ने कार्यवाही की थी व ऐसे ठेकों के चालान भी काटे गए थे।