हरिद्वार संवाददाता अशरफ / बिलाल की रिपोर्ट : 29 मई 2022
विगत एक माह पूर्व 28 अप्रैल 2022 को हरिद्वार जुर्स कंट्री निवासी डॉ0 अभिषेक के लगभग साढ़े 7 वर्षीय बालक रुद्राक्ष की स्विमिंग पूल में डूबने से मृत्यु हो गयी थी। जिसकी जांच जिलाधिकारी की ओर से SDM पूरण सिंह राणा को सौंपी गई थी। लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नही हो पाई है।
वही ख़बर आजतक को परिजनों ने बताया कि हमारे बच्चे के साथ ये अनहोनी हुई है। प्रशासन की तरफ से शुरुआती दौर में हमें न्याय की उम्मीद दिलाई गई थी। परंतु आज एक महीना बीत जाने के बाद भी हमें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। हमें न्याय की कोई उम्मीद नहीं मिल पा रही है। हमे मना कोई कर नहीं रहा है और धरातल पर कुछ होता दिख नहीं रहा है। जो भी हमारे बच्चे के दोषी हैं वह सब आराम से अपने घरों में सो रहे हैं।
जबकी बीते 1 महीने से हम एक मुजरिम के बराबर का जीवन व्यतीत कर रहे हैं। कभी हम एसडीम कार्यालय जा रहे हैं। कभी वकीलों के पास जा रहे हैं। कभी हमें पुलिस स्टेशन जाना पड़ रहा है। जिस दर्द को हम सुबह-शाम झेल रहे हैं उसकी आंच भी दोषियों पर नहीं पहुंची है। अब जब हमें ऐसा लगने लगा कि धीरे-धीरे यह मामला ठंडे बस्ते में ना चला जाए तो ही हमने चौथे स्तंभ का सहारा लेना जरूरी समझा।
उदाहरण के तौर पर हमारे केस में कोई भी I.O (Investigation Officer) अभी तक नियुक्त नहीं हुआ है।
एसपी साहब से बात करने पर भी हमें आश्वासन के अलावा और कुछ नहीं मिला : परिजन
अत: अब हमारा आप लोगों से सिर्फ यही निवेदन है कि हमारी बात कम से कम उनका कानो तक पहुंचाई जाए जहां तक पहुंचने के बाद मुझे और मेरे बच्चे को न्याय मिल सके।
हमें तो हर जगह से यह भी सुनने को मिलता है कि Builder के सामने कोई भी मीडिया हाउस नहीं बोलेगा फिर भी हमारा यकीन था कि मीडिया में हमारी सुनवाई जरूर होगी इसीलिए हमने यह प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। रुद्राक्ष हमारा एकमात्र लड़का था हम अपना भविष्य उसी में ही देखते थे।
बिल्डर, HRDA और टीचर उसकी मौत के बराबर के भागीदार है।